For the best experience, open
https://m.groundreport.in
on your mobile browser.
Advertisement

राजधानी भोपाल सहित कई इलाकों में वर्षा, इन जिलों में ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान की संभावना

11:48 PM Mar 19, 2023 IST | Ground report
राजधानी भोपाल सहित कई इलाकों में वर्षा  इन जिलों में ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान की संभावना

देश के कई राज्यों में मौसम अचानक बदल गया है. कल तक जहां मार्च के महीने में गर्मी की तपिश थी तो वहीं अब बीते दिनों से आसमान में बदरा छा गए हैं. राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई इलाकों में झमाझम बरसे मेघ और अब मध्य प्रदेश की राजधानी सहित कई इलाकों में बारिश से मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है. राजधानी भोपाल में बीते दो दिनों से बारिश का दौर जारी है. दिन भर आसमाना में बादल छाए रहे और शाम को तेज आंधी के साथ जोरदार बारिश हुई.

वहीं खरगोन, डिंडोरी सहित आसपास के इलाकों में भारी ओलावृष्टि से हर तरफ ओलों की सफेद चादर सी बिछ गई। जबकी मंडला, खरगोन, खजुराहो, सागर, गुना सहित विभिन्न स्थानों पर तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई. वहीं मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर कहा है कि अगले 24 घंटों में शहडोल संभाग के जिलों मंडला, डिंडोरी, बालाघाट, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सिंगरौली और सिवनी जिलों में कहीं-कहीं ओले और बादल गरजने के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है।

Advertisement

बता दें कि मौसम विभाग ने इससे पहले एक अलर्ट जारी कर कहा था कि अभी कुछ दिनों तक प्रदेश में कई जिलों तेज बारिश हो सकती है। इस बेमौसम बारिश ने किसानों को चिंता में डाल दिया है. यहां कई इलाकों इस समय गेहूं और चने की कटाई चल रही है. वहीं दूसरी ओर बेमौसम बारिश से फसलों को बड़ा नुकसान होने की भी आशंका जताई जा रही है.

Advertisement
Author Image

Ground report

View all posts

Advertisement
Donate us for good journalism
Advertisement
×

We use cookies to enhance your browsing experience, serve relevant ads or content, and analyze our traffic.By continuing to visit this website, you agree to our use of cookies.

Climate Glossary Climate Glossary Video Reports Video Reports Google News Google News