विश्वकर्मा योजना क्या है इसका लाभ कौन-कौन उठा सकता है और कैसे?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हालही में बीते 17 सितंबर को पीएम विश्वकर्मा योजना लॉन्च की है। पीएम मोदी ने इस योजना को अपने जन्म दिन पर लॉन्च किया है। सरकार का कहना है कि इस योजना के ज़रिए वो देश के ग़रीब कामगारों को फायदा मिलेगा। 15 अगस्त, 2023 को लाल क़िले से पीएम मोदी ने इस विश्वकर्मा योजना लागू करने का ऐलान किया था।
प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी के इस स्कीम को लागू करने के ऐलान के बाद अब सवाल पूछे जा रहे हैं कि इस योजना का लाभ किसको, कब और कैसे मिलेगा..? आइये आपको बताते हैं इस योजना से जुड़े तमाम सवालों के जवाब।
क्या है यह विश्वकर्मा योजना?
विश्वकर्मा योजना का पूरा नाम प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना है। प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त को ऐलान करते हुए कहा था कि 17 सितंबर को देश के ग़रीब तबके के लिए 13-15 हज़ार करोड़ रुपये की विश्वकर्मा योजना लॉन्च की जाएगी।
अगले दिन 16 अगस्त को बिना किसी देरी के कैबिनेट ने योजना को मंज़ूरी दे दी थी। इस योजना की मदद से सरकार आने वाले सालों में पारंपरिक ( ट्राडिशनल स्किल्स) कौशल से जुड़े लोगों की मदद करेगी।
सरकार ने इस विश्वकर्मा योजना के लिए 13 हज़ार करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। जिसमें सरकार छोटे कामगारों को 1 लाख तक का लोन बिना किसी ब्याज के देगी। इससे अधिक का कर्ज़ लेने वालों से बेहद कम ब्याज पर कर्ज़ देगी सरकरा।
सरकार कारीगरों और हस्तशिल्प श्रमिकों को विश्वकर्मा प्रमाण पत्र और पहचान पत्र देगी। योजना अगले पांच साल तक जारी रहेगी।
पहले चरण में 5 लाख परिवारों को मिलेगा लाभ
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मीडिया को विश्वकर्मा योजना की जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के अंतर्गत कारीगरों को ट्रेनिंग भी दी जाएगी।
विश्वकर्मा योजना के तहत सरकार पहले चरण में 5 लाख परिवारों को लाभ मिलेगा। जानकारी के अनुसार 30 लाख परिवारों को इस योजना का लाभ मिलने की उम्मीद है।
सरकार ट्रेनिंग करने वालों को रोज़ाना 500 रुपए की आर्थिक मदद के तौर पर देगी। इसके साथ ही काम करने के उपकरण खरीदने के लिए भी सरकार 15 हज़ार रुपये तक की मदद देगी।
कबसे और कहाँ करें आवेदन?
विश्वकर्मा योजना का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले आपको इस योजना में आवेदन से जुड़ी हर जानकारी को पढ़ लेना चाहिए जो https://pmvishwakarma.gov.in/ वेबसाइट पर मौजूद है।
इस योजना में पंजीकृत होने के लिए 4 चरण की प्रक्रिया है। 11 सितंबर से ही आवेदन हो रहे हैं लेकिन अभी वेरिफिकेशन नहीं शुरू हुआ है।
पहले चरण में आवेदक को अपना मोबाइल और आधार वेरिफाई कराना होगा। फिर दूसरे चरण में फार्म का रजिस्ट्रेशन कराना होगा। तीसरे चरण में आवेदक विश्वकर्मा सर्टिफ़िकेट और पहचान पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
अंतिम चरण में अपनी क्षमता के मुताबिक आवेदक, आवेदन कर सकते हैं। फिर सरकार वेरिफिकेशन करेगी जिसके बाद आवेदक योजना का लाभ मिल सकेगा।
किनको मिलेगा विश्वकर्मा योजना का लाभ?
सरकार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना का लाभ देश के गरीब तबके को मिलने वाला है, जिनमें मछली पकड़ने का जाल बनाने वाले, नाव बनाने वाले, कवच बनाने वाले, लोहार, ताला बनाने वाले, बढ़ई सोनार, चर्मकार, राजमिस्त्री, बुनकर/चटाई/झाड़ू बनाने वाले, रस्सी कातने वाले/बेलदार, पारंपरिक खिलौना बनाने वाले, कुम्हार, मूर्तिकार/पत्थर गढ़ने वाले, कुल्हाड़ियों और अन्य उपकरण वाले।
Follow Ground Report for Climate Change and Under-Reported issues in India. Connect with us on Facebook, Twitter, Koo App, Instagram, Whatsapp and YouTube. Write us on GReport2018@gmail.com
Keep Reading
- भोपाल की आदमपुर कचरा खंती वन्य प्राणियों को कर रही बीमार, प्रवासी पक्षियों ने बदला ठिकाना!
- मध्यप्रदेश में धान के खेतों में दरारें, सोयाबीन सूखा, आने लगे किसानों को मैसेज कर्ज़ चुकाने के
- बुरहानपुर में जागृत आदिवासी दलित संगठन (JADS) के कार्यकर्ता नितिन की गिरफ्तारी पर उठते सवाल
- लौह खदानों से लाल हो रही गढ़चिरौली के आदिवासियों की ज़मीन, “यहां अब बीज से अंकुर नहीं निकलता”