For the best experience, open
https://m.groundreport.in
on your mobile browser.
Advertisement

कौन हैं पत्रकार Ved Prakash जिन्हें तेज प्रताप का इंटर्व्यू लिए बिना ही भागना पड़ा?

03:35 PM Apr 28, 2022 IST | pallavvjain
कौन हैं पत्रकार ved prakash जिन्हें तेज प्रताप का इंटर्व्यू लिए बिना ही भागना पड़ा

पटना टाऊन प्रेसीडेंट और आरजेडी नेता राम राज यादव ने तेज प्रताप यादव पर आरोप लगाया था कि उन्होंने बंद कमरे में उनकी पिटाई की है। इफ्तार पार्टी के दिन पूरे 30 मिनट तक उनके साथ असॉल्ट किया गया। उनका आरोप है कि तेजस्वी कैंप का होने के कारण उनके साथ यह दुर्व्यवहार किया गया। इसी मामले पर तेज प्रताप से सवाल जवाब करने पहुंचे द एक्टिविस्ट के संस्थापक पत्रकार Ved Prakash को भी तेज प्रताप ने माईक और कैमरा रख साईड में आने को कहा। अनहोनी की आशंका देखकर पत्रकार Ved Prakash वहां से भाग खड़े हुए।

इस पूरी घटना का वीडियो तेज प्रताप रिकॉर्ड कर रहे थे। Ved Prakash के भाग खड़े होने पर तेज प्रताप ने बोला की यह पत्रकार उन्हें बदनाम करने की साजिश रचते हैं, और अब भाग रहे हैं। जैसे ही पत्रकार वेद प्रकाश वहां से भागे तेज प्रताप ने अपनी गाड़ी से उनका पीछा किया और बताया कि द एक्टिविस्ट के पत्रकार वेद प्रकाश जीतन राम मांझी के साथ मिलकर उन्हें बदनाम करने की साजिश रच रहे थे। वीडियो में तेज प्रताप ने वेद प्रकाश की गाड़ी जीतन राम मांझी के दफ्तर में खड़ी है यह भी बताया और कहा कि यहीं से ये लोग सारी प्लानिंग प्लॉटिंग करते हैं।

Advertisement

तेज प्रताप की इस अभद्रता पर वेद प्रकाश ने ट्वीट कर कहा कि उनका चैनल मौजूदा सरकार से भी कड़े सवाल पूछता रहा है। उनकी ज्यादातर रिपोर्ट नितीश कुमार के खिलाफ ही होती हैं। लेकिन उनके साथ जेडीयू के नेताओं ने कभी ऐसी अभद्रता नहीं की। इनका अभी से यह हाल है तो जब यह सत्ता में आएंगे तो लोगों के साथ कैसा व्यवहार करेंगे।

Advertisement

Also Read

Ground Report के साथ फेसबुकट्विटर और वॉट्सएप के माध्यम से जुड़ सकते हैं और अपनी राय हमें Greport2018@Gmail.Com पर मेल कर सकते हैं।

pallavvjain

View all posts

Advertisement
Advertisement
×
© Copyright , All Rights Reserved.

We use cookies to enhance your browsing experience, serve relevant ads or content, and analyze our traffic.By continuing to visit this website, you agree to our use of cookies.